सोनौली:घनश्याम नगर में इण्टर लॉकिंग सड़क का हुआ उदघाटन, जनता को समर्पित
सोनौली:घनश्याम नगर में इण्टर लॉकिंग सड़क का हुआ उदघाटन, जनता को समर्पित
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं.12 घनश्याम नगर में बुधवार की शाम को इण्टर लॉकिंग सड़क का उदघाटन न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्सुधीर त्रिपाठी ने रिबन काटकर किया।
सड़क के निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए वार्डवासियों ने माल्यार्पण कर श्री त्रिपाठी का भब्य स्वागत किया।
उदघाटन अवसर पर त्रिपाठी ने कहा कि कई वर्षों से इस वार्ड की जनता को कीचड़ भरे सड़क से होकर गुजरना पड़ता था लेकिन जब सोनौली की जनता का स्नेह और आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ तो हमने जनता के मांगो के अनुरूप इस सड़क का निर्माण कराकर आज जनता को समर्पित करने का कार्य किया।
इस मौके पर सभासद अमीर आलम,बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,राजकुमार नायक,प्रेम यादव,व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह,आशुतोष त्रिपाठी, दीपक गौड़,अष्टभुजा मिश्रा, पप्पू सिंह, सज्जाद कुरैशी,अशर्फी लाल सहित बड़ी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहें।