फरेंदा: टेलर में घुसा डीसीएम चालक की मौत, खलासी घायल
फरेंदा: टेलर में घुसा डीसीएम चालक की मौत, खलासी घायल
इंडो नेपाल न्यूज़ फरेंदा डेस्क: फरेंदा थाना क्षेत्र के बनकटी चौराहे से 100 मीटर आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनौली नेपाल जाने के लिए खड़ी एक टेलर में गोरखपुर से सोनौली के लिए जा रही सब्जी से लदी एक डीसीएम पीछे से घुस गया जिसमें डीसीएम चालक की मौत हो गई है और खलासी घायल हो गया है।
घटना शुक्रवार तड़के करीब 5:00 बजे की है। बताते है की टेलर का चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर चाय पीने गया था, इसी बीच गोरखपुर से आ रही डीसीएम ने पीछे से टेलर में ठोक दिया टककर इतना तेज था कि चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई और डीसीएम का खलासी भी घायल हो गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर खलासी को अस्पताल पहुंचाया और डीसीएम चालक की लाश निकलवा कर अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।