बीमारी से बचने के लिए साफ-सफाई अपनाए –गुड्डू खान
बीमारी से बचने के लिए साफ-सफाई अपनाए –गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: चल रहे संचारी रोग नियत्रंण एवं दस्तक अभियान की जन जागरूकता रैली निकाली गयी।
रैली को नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने झंडी दिखाकर शुभारंभ कर किया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के स्वास्थ कर्मी, आँगनबाणी कार्यकत्री,वार्ड सभासद और स्कूली बच्चो के अलावा आम लोगो ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया।
संचारी रोग नियत्रंण एवं दस्तक अभियान की जागरुकता रैली को रवाना करते हुए श्री खान ने कहा कि “गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों में संचारी रोगों का खतरा अधिक होता है,इसके लिए साफ-सफाई अपनाएं और बीमारी से बचें। बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर नि:शुल्क इलाज कराएं तथा झोला छाप डॉक्टरों से बचने तथा स्वच्छ पानी,सिकंजी, ताजे फलों का रस आदि तरल पदार्थों का सेवन करने तथा लोगो को जागरूक करने की सलाह दी।
इस अवसर पर डॉ0 अमित राव गौतम, बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान,राधेश्याम मौर्या, गुड्डू अन्सारी, संजय मौर्या, विशाल जाय0, धर्मात्मा जायसवाल, अशोक कुमार,पप्पू जायसवाल, किसमती देवी, धर्मेन्दर शाही, प्रमोद पाठक, राजेश ब्वाएड, धीरेन्द्र सागर, रामनारायन गौतम, हरिनाथ,रीता सिंह,रमेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश