महराजगंज सांसद ने सड़क परिवहन राज्य मंत्रालय को सौपा सोनौली में बाईपास के लिए पत्र

महराजगंज सांसद ने सड़क परिवहन राज्य मंत्रालय को सौपा सोनौली में बाईपास के लिए पत्र

महराजगंज सांसद ने सड़क परिवहन राज्य मंत्रालय को सौपा सोनौली में बाईपास के लिए पत्रमहराजगंज सांसद ने सड़क परिवहन राज्य मंत्रालय को सौपा सोनौली में बाईपास के लिए पत्र
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी के विशेष पहल पर महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने सड़क परिवहन राज्य मंत्रालय भारत सरकार को सोनौली में बाईपास के लिए एक पत्र सौंपा है। पत्र में श्री चौधरी ने लिखा है कि मेरे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में भारत नेपाल बॉर्डर पर नगर पंचायत सोनौली एक अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा
कस्बा है। इस कस्बे से प्रतिदिन हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक नेपाल में भगवान बुद्ध की जन्मस्थली तथा भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए काठमांडू सहित अनेको दर्शनीय स्थलों के लिए आते जाते हैं। इसके अतिरिक्त भारत के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में मालवाहक वाहनों का आना-जाना होता है। जिससे सोनौली कस्बे में प्रतिदिन भयंकर जाम लगा रहता है। वाहनों के जाम से देसी विदेशी सैलानियों पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
गोरखपुर सोनौली मार्ग को भारत माला योजना के अंतर्गत फोरलेन सड़क मार्ग के निर्माण की स्वीकृति दी गई है । अगर वह फोरलेन सोनौली कस्बे के बीच से होकर जाएगी तो सोनौली में बसे नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
सांसद पंकज चौधरी ने सुझाव देते हुए यह भी लिखा है कि कुनशेरवा प्राइमरी स्कूल के बगल से बाइपास निकाल कर उसे कस्बे के बाहर से होते हुए सोनौली कस्बे के इंडिया गेट से जोड़ दिया जाय तो जाम की समस्याओं से आम नागरिकों समेत देसी विदेशी नागरिकों को भी छुटकारा मिल जाएगा, साथ ही सोनौली जैसा अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा उजड़ने से भी बज जाएगा, कस्बे की सूरत भी बनी रहेगी।महराजगंज सांसद ने सड़क परिवहन राज्य मंत्रालय को सौपा सोनौली में बाईपास के लिए पत्र

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे