नौतनवा: सो रही पुलिस जाग रहे हैं चोर, दो घरों में भीषण चोरी
नौतनवा: सो रही पुलिस जाग रहे हैं चोर, दो घरों में भीषण चोरी
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 8 मधुबन नगर के दो घरों में चोरों ने लाखो की नकदी और लाखो के गहनो पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
खबरों के मुताबिक पहली घटना
शनिवार की देर रात को वार्ड नंबर 8 मधुबन नगर निवासी रामप्रकाश सिंह पुत्र परमात्मा के घर हुई, चोर दुकान के उपरी टीन सेड को काटकर दुकान के अन्दर से होकर घर में घुस गये । घर में से घुसने से पहले चोरों ने दुकान को टटोला और दुकान के गल्ले में रखा करीब ₹67000 चोरों ने उड़ा दिया। उसके बाद घर में घुसे और घर का अलमारी तोड़कर जेवरो पर हाथ साफ किया जिसमें एक हार, चार कंगन, दो मंगलसूत्र, पायल, करधन, पाजेब समेट लिया और उसी रास्ते निकल गए।
दूसरी घटना उसी वार्ड के घनश्याम जयसवाल के घर हुई घर के बगल में एक पेड़ के माध्यम से चोर छत पर चढ़ गए छत के दरवाजे की कुंडी बंद नहीं था। छत के रास्ते कमरे में घुसे पूरे कमरे को खगंला और एक लैपटॉप 2 सैमसंग का मोबाइल एक अंगूठी झुमका सहित दस हजार रुपये नगदी लेकर चंपत हो गए । घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई थानाध्यक्ष नौतनवा बिहागड़ सिंह मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल में जुट गए हैं।
बताते चले कस्बे में चर्चा है कि पुलिस इन दिनों कॉफी निष्क्रिय है। कस्बे में लगातार चोरियां हो रही हैं और पुलिस कुंभकरण नींद में सो रही है। पुलिस के इस इस निष्क्रियता से व्यापारियों में लगातार हो रहे चोरियों को लेकर जहां दहशत है वही पुलिस के प्रति आक्रोश भी हैै। नगर में लोगों ने अब कहना शुरू कर दिया है की पुलिस का कार्य चोरों ने संभाल लिया है। पुलिस सो रही है और चोर जाग रहे हैं ।
(महाराजगंज उत्तर प्रदेश)