महराजगंज: दहेज नहीं मिला तो सऊदी अरब से मोबाइल पर दे दिया तीन तलाक
महराजगंज: दहेज नहीं मिला तो सऊदी अरब से मोबाइल पर दे दिया तीन तलाक
आई एन न्यूज चौक बाजार: महराजगंज थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में एक युवक जो
सऊदी में है सात लाख रुपये दहेज न देने पर अपनी पत्नी को मोबाइल से फोन कर तलाक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित विवाहिता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दे की पीड़िता की मां मोहरमी खातून ने शिकायती पत्र में लिखा है कि सऊदी में रहने वाले आरिफ ने उसकी पुत्री नजमा को तलाक दे दिया है। सिंदुरिया की रहने वाली मोहरमी खातून ने बताया कि उसने अपनी पुत्री नजमा की शादी 27 जुलाई 2016 को आरिफ से की थी। अपने सामर्थ्य के मुताबिक उसे सामान व डेढ़ लाख रुपये भी दिया। शादी के बाद नजमा पति के साथ माह भर तक खजुरिया में रही। इस दौरान आरिफ द्वारा उसे तीन बार मारने का प्रयास किया गया। माह भर बाद वह सऊदी चला गया, तभी से अब तक वापस नहीं लौटा है। वह मोबाइल पर गाली देता है तथा दहेज के नाम पर सात लाख रुपये की मांग कर रहा है। उसके धन की मांग पूरी नहीं हुई तो उसने 15 जून को मोबाइल पर तलाक दे दिया। 16 जून को इसकी सूचना चौक पुलिस को दे दी गई थी, मगर अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। सीओ रणविजय सिंह ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा है तो सभी तथ्यों की जांच करा कर आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।