प्रभु यीशु ने दुनिया को मानवता का संदेश दिया—-नायला खान

प्रभु यीशु ने दुनिया को मानवता का संदेश दिया----नायला खान

क्रिसमस के अवसर पर क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल नौतनवा मे सांस्कृतिक कार्यक्रम समपन्न —-
आई एन न्यूज नौतनवा/महराजगंज
प्रभु यीशु मसीह एक साधारण इंसान की तरह इस दुनिया में मानवता का संदेश देने के लिए आए वह हम लोगों के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर कुर्बान हो गए और गुनाहो में डूबे हुए संसार का उद्धार किया ।
उक्त बाते बुधवार को नौतनवा कस्वे के छपवा मे स्थित क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल नौतनवा में क्रिसमस पर्व के अवसर पर आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नौतनवा नगर की चेयरमैन श्रीमती नायला खान ने कही । उन्होंने कहा कि क्रिश्चन एक धर्म नहीं बल्कि एक समाजिक दुनिया है । संसार में गलतियां सबसे होती है हम दूसरे की गलतियों को माफ करें और शांति पूर्वक रहें यही क्रिसमस का संदेश है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फादर जोरेन ने कहा कि क्रिसमस हमें प्यार और शांति का उपदेश देता है । उन्होने यह भी कहा कि हम एक दूसरे के बारे में सोचने का संकल्प ले ।
कार्यक्रम मे विधालय मे वर्ष भर समपन्न हुए विभिन्न खेल कूद व कक्षा मे स्थान प्राप्त किये छात्र छात्रओ को पुरुषकार वितरण किया ।
कार्यक्रम के अंत मे फादर मैथ्यूज ने कार्यक्रम मे आये सभी आगंतुको व अभिभावको के प्रति आभार प्रकट किया । इस मौके पर सिसटर जोसफी प्रधानाचार्य सिस्टर ग्रेसी सुन्दर सिस्टर लीमा रही। संचालन पूजा यादव स्वर्ण प्रभा व नीतू जायसवाल ने किया ।
क्रिसमस के अवसर पर विधालय के छोटे-छोटे बच्चो ने झूमो नाचो ख़ुशी से आज, यीशु पैदा हुआ गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत का अभिभावको से खूब वाहवाही लूटा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे