सोनौली बॉर्डर: लाखों रुपए की कीमती लकड़ी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार
सोनौली बॉर्डर: लाखों रुपए की कीमती लकड़ी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में फॉरेस्ट विभाग और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान करीब ढाई लाख रुपए के मूल्य का कीमती लकड़ी बरामद कर एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जब की तीन तस्कर अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार हो गए।
खबरों के मुताबिक शनिवार तड़के जंगल से कीमती लकड़ी चुराकर चार साइकिलो पर चार तस्कर लकड़ी लादकर नेपाल ले जा रहे।
लकड़ी तस्करो को एसएसबी सोनौली के इंस्पेक्टर रवि सिंह और फॉरेस्ट विभाग की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान भारत नेपाल सीमा से सटे पिपरिया गांव के पास घेराबंदी कर लकड़ी ततस्करो को दबोचने का प्रयास किया किंतु तीन तस्कर साइकिल ऊपर लकड़ी लदी फेंककर अंधेरे का लाभ लेते हुए नेपाल में भाग खड़ा हुआ जबकि एक को जवानों ने घेर कर पकड़ लिया है।
पकड़ा गया युवक सुदामा सहानी पुत्र राम प्रसाद निवासी जनियाजोत लक्ष्मी नगर थाना सोनौली बताया है। पुलिस ने उक्त युवक को अग्रिम कार्रवाई हेतु फॉरेस्ट विभाग लक्ष्मीपुर के हवाले कर दिया है।