नेपाल : दो भारतीय दवा कम्पनियो की दवाओं की बिक्री पर रोक 

नेपाल : दो भारतीय दवा कम्पनियो की दवाओं की बिक्री पर रोक 

नेपाल : दो भारतीय दवा कम्पनियो की दवाओं की बिक्री पर रोक 
आई एन न्यूज भैरहवां डेस्क:
नेपाल स्वास्थ विभाग ने भारत के दो कम्पनियो के दवाओं को गुणवत्ता में फेल बताकर नेपाल में उसकी बिक्री पर रोक लगा दिया है। स्वास्थ विभाग का कहना है कि यह दोनों कम्पनियो की दवाए नमूना परीझण में फेल हो गयी है। साथ ही गुणस्तर शून्य पाया गया। जिसके आधार पर बिक्री पर रोक लगाते हुए बाजारों से दवाइयों को वापस लेने के आदेश दिए गए है।
स्वस्थ विभाग के महानिर्देशक पानबहादुर क्षेत्री ने बताया कि अलके म लेब्रोटरिज मुम्बई 8282346 almok 500 और सागा लेब्रोटरिज अमदाबाद ex 014018 amoxyn 500 प्रयोगशाला में परिक्षण के दौरान फेल पाए गए जिनकी बिक्री पर रोक लगाते हुए बाजारों से इन दवाओं को वापस लेने का निदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि धुलनशील क्षमता , माइक्रोवेल टेस्ट में दोनों दवाए फेल पाई गई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे