नेपाल: आम से लदे भारतीय ट्रक में तोड़ फोड़ आगजनी
नेपाल: आम से लदे भारतीय ट्रक में तोड़ फोड़ आगजनी
इंडो नेपाल न्यूज़ नेपाल टेस्ट नेपाल के चितवन जिले में भारत से फल आम लाद कर गए एक भारतीय ट्रक में तोड़ फोड़ और आगजनी का प्रयास किये जाने की खबर है।
खबरो के मुताबिक गुरुवार तड़के चितवन जिले के नारायणगढ क्षेत्रपुर स्थित फलफूल के बजार में भारतीय ट्रक न०यूपी 41 एटी 2699आम से भरे ट्रक के पहुंचते ही कुछ लोगों ने ट्रक पर हमला बोलकर ट्रक में तोडफोड कर दिया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने के प्रयास भी किया । किन्तु फल फूल तथा शब्जी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष थिर प्रसाद धिताल ने बताया की अराजक तत्व ट्रक में आग लगाना चाहते थे किन्तु कुछ ब्यापारीयो के विरोध पर वह फरार हो गये।
चितवन जिले के पुलिस प्रवक्ता
एकनारायण कोइराला ने बताया है की तोड़ फोड़ करने वाले युवको की पहचान नहीं हो पाई है। जांच किया जा रहा है। पकडे जाने पर कड़ी कड़ी कार्यवाही किया जायेगा।