नेपाल: त्रिशूली नदी में गिरा ट्रक खलासी लापता
नेपाल: त्रिशूली नदी में गिरा ट्रक खलासी लापता
आई एन न्यूज़ नेपाल डेस्क:
पृथ्वी राजमार्ग अन्तर्गत चितवन के इच्छाकामना गाउँपालिका 5 नाग्दी खोला के पास अतियंत्रित होकर एक ट्रक त्रिशूली नदी में गिर गया है। और उक्त ट्रक का खलासी लापता हो गया है । जब की चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
शुक्रवार की देर रात को भैरहबा से मुर्गी दाना लेकर काठमाडौ जा रहा नेपाली नंबर का ट्रक ना ४ ख १७९६ त्रिशूली नदी में अनियंत्रित होकर गिर गया जिसमें ट्रक का खलासी अनिल गुुुरूग लापता हो गया है।
जिल्ला ट्राफिक पुलिस कार्यालय चितवन ने बताया हैं की ट्रक चालक माधव थापा मगर पूर्ण रूप से घायल है। जिनका पुराने मेडिकल कलेज भरतपुर में उपचार हो रहा है।
बता दे की पूरी तरह से ट्रक पानी में डुबा हुआ है। ट्रक के खलासी की तलाश जारी है ।