आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी बनायेगा एक लाख सदस्य—-नाजिम शाही
आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी बनायेगा एक लाख सदस्य—-नाजिम शाही
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
जनपद के प्रत्येक विधानसभा के बूथों पर 25–25 सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी, समाज के सभी वर्गों का भागीदारी होगा,एक माह में कम से कम एक लाख लोगो को शक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
उक्त बाते आज शनिवार को महाराजगंज के काका मैरिज हॉल में आयोजित आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश सचिव नाजिम शाही ने एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होने यह भी कहां की (AIMIM) को महराजगंज ज़िले में सशक्त बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। एक लाख मेम्बर बनाने का लक्ष्य रखा गया है | जिसे एक माह में हर हाल में पूरा किया जाना है | उन्होंने यह भी कहां की आगामी ज़िला पंचायत व विधानसभा चुनाव की दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। सम्मेलन में ज़िलाध्यक्ष सरवर खान महराजगंज ज़िले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असादुद्दीन ओवैसी साहब की एक जनसभा कराने का एक प्रस्ताव रखा गया। जिसपर आम सहमति बनी | इसके लिए तिथि निश्चित कर ज़िला प्रशासन से अनुमति लिये जाने की बात कही गयी।
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से भाई उपेन्द्र सिंह, सूरज कुमार गुप्ता, मुजीबुर्रहमन फ़ारुकी, मौलाना हबीबुर्रहमान कासमी, अनवर अली, इक़बाल अहमद, वसी अहमद, सफ़ी मुहम्मद, मुबारक अली, धर्मेन्द्र कुमार गौतम, जितेन्द्र कुमार भारती, जमीलुल क़मर, नौशाद, सदरे आलम, हाफिज़ इमरान, किस्मत अली, मुहम्मद उमर अली, अफसर अली, महबूब आलम, हाफिज़ अली हसन, फिरोज़ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे | संचालन तनवीर अशरफ और अध्यक्षता जनाब सरवर खान ज़िलाध्यक्ष महराजगंज ने किया |