सोनौली : एस एस बी जवानो ने नाबालिक बालिका के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर नेपाल पुलिस को सौपा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क :
भारत सीमा के सोनौली नाके पर शनिवार की शाम पांच बजे एसएसबी जवान मुख्य गेट पर नेपाल से भारत आने जाने वालों की रूटीन जांच कर रहे थे। इस दौरान एक युवक एक युवती पैदल नेपाल से भारत की तरफ आते दिखे। जिस पर सन्देह होने पर जवानों ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ करने लगे। पूछताछ में उन्होंने बताया की दोनों आपस मे प्यार करते है और घर से भाग नोयडा एक रिश्तेदार के वहां जा कर शादी करने जा रहे है।
एसएसबी इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि नेपाली युवक एवं युवती को बेलहिया पुलिस को सौप दिया गया है।