सोनौली:सियरहिया गांव के सरकारी भूमि पर लगेगा तार बाड़–ई.ओं.सोनौली

सोनौली:सियरहिया गांव के सरकारी भूमि पर लगेगा तार बाड़--ई.ओं.सोनौली

सोनौली:सियरहिया गांव के सरकारी भूमि पर लगेगा तार बाड़–ई.ओं.सोनौली

इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: नगर पंचायत सोनौली क्षेत्र के बहुचर्चित वार्ड न०3(शास्त्री नगर) सियरहिया गांव में स्थित सरकारी भूमि पर नगर पंचायत प्रशासन तार बाड़ लगाने की तैयारी में जुट गया है।
खबरों के मुताबिक सियरहिया गांव शास्त्री नगर वार्ड नंबर 3 मे सरकारी भूमि है। जिस पर गत महीने ग्रामीणों ने मां काली की प्रतिमा रखकर कब्जा करने का प्रयास किया था। किन्तु प्रशासन ने उसे मुक्त करा लिया था । इस दौरान प्रशासन पर ग्रामीणों द्वारा पथराव भी किए गए थे और 14 लोगों के खिलाफ नामजद समेत सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
बताया गया है की उपजिलाधिकारी नौतनवा के निर्देश पर नगर पंचायत प्रशासन उक्त भूमि पर तार बाड़ लगाने का निर्णय ले लिया है ।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सोनौली राजनाथ यादव ने बताया कि शास्त्रीनगर (सियरहिया )में उक्त सरकारी
भूमि पर तार बाड़ लगाने के लिए
सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शीघ्र ही उक्त भूमि पर तार बाड़ लगाने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। श्री यादव ने बताया है कि सरकार की करीब 1 एकड़ भूमि है जिस पर तार बाग लगाए जाना लगभग तय है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे