नेपाल: भैरहवां पालपा मार्ग के बुटवल में पहाड़ से गिरा चट्टान, बाइक सवार युवक की मौत
नेपाल: भैरहवां-पालपा मार्ग के बुटवल में पहाड़ से गिरा चट्टान, बाइक सवार युवक की मौत
आई एन न्यूज भैरहवां नेपाल:
भैरहवां पाल्पा मार्ग पर स्थित बुटवल के सिद्ध बाबा मंदिर के निकट भूस्खलन की चेपेट में आने से नेपाल के पालपा निवासी एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है।
खबरों के मुताबिक इन दोनों पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है नदियां पूरे उफान पर हैं ऐसे में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। शनिवार को सोनौली से पोखरा मार्ग बंद हो गया। भैरहवां पालपा मार्ग पर स्थित बुटवल के सिद्ध बाबा मंदिर के निकट पहाड़ से गिरे एक चट्टान की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि भूस्खलन से बुटवल से पोखरा मार्ग तीसरे दिन भी ठप रहा। रविवार को किसी तरह आवागमन शुरू हो सका।
बता दे की बरसात के कारण भूस्खलन के दौरान बुटवल के सिद्ध बाबा मंदिर के निकट पहाड़ से टूटकर गिरे एक चट्टान की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बुटवल पुलिस डीएसपी भीमलाल भट्टराई ने बताया है कि बाइक सवार युवक घनश्याम सुनार निवासी पाल्पा की भूस्खलन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई