बचपन विधालय के स्पोर्टडे मे बच्चो के साथ खूब खेले माता पिता
![बचपन विधालय के स्पोर्टडे मे बच्चो के साथ खूब खेले माता पिता 1 बचपन विधालय के स्पोर्टडे मे बच्चो के साथ खूब खेले माता पिता](https://www.indonepalnews.in/wp-content/uploads/2016/12/IMG-20161222-WA0011-1024x576.jpg)
आई एन न्यूज नौतनवा / महाराजगंज नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल एवं एचपीएस के बच्चों द्वारा गुरुवार को स्पोर्टस के कार्यक्रम का आयोजन कियागया । कार्यक्रम स्कूल के कंपाउंड में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए नौतनवा नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू खान भी उपस्थित रहे। विद्यालय द्वारा एक योजना बनाई गई खेल में बच्चों के साथ उनके माता-पिता दोनों में से कोई एक या दोनों भाग लेंगे । सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखें उन्हें अपने माता पिता के साथ खेलने का अवसर मिला था । सभी खेल बहुत आसान थे कक्षाओं के हिसाब से उस उम्र का बच्चा बड़ी आसानी से खेल सकता था।
उक्त बातें विद्यालय की डायरेक्टर अंजलि ने पत्रकारों को बताया कि आज के इस खेल कूद के आयोजन का मात्र उद्देश्य है कि बच्चे अपने अभिभावको समय देकर अपने रिश्तो को और सुंदर बनाये। हर क्लास के बच्चे को वही खेल दिया गया जो उस क्लास का बच्चा बड़ा लगन के साथ खेलता है । खेलकूद दिवस की शोभा बढ़ाने के लिए नौतनवा नगर के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान उपस्थित रहे । कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी खूब मजे किए । कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाले विनर्श को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा किया गया ।
इस कार्यक्रम से बच्चे खेलकूद के लिए काफी उत्साहित रहे कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ माता-पिता भी खूब खेले । अपनी और बच्चों की पूछ बचाने तथा दुसरे बच्चे और अभिभावक की पूछ उखाड़ने का खेल काफी रोचक रहा । नन्हें बच्चों ने नृत्य संगीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी ।
इस मौके पर नगर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।