नौतनवा में झूला पुल का चेयरमैन ने किया उदघाटन, जनता को समर्पित

नौतनवा में झूला पुल का चेयरमैन ने किया उदघाटन, जनता को समर्पित

नौतनवा में झूला पुल का चेयरमैन ने किया उदघाटन, जनता को समर्पित
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा के वार्ड नं0 15 सरोजनी नगर में नहर के दोनों छोर पर निवास करने वाले नागरिकों की सहूलियत को देखते हुए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान द्वारा 13 वर्ष पूर्व झूला पुल स्थापित कराया गया था जिसका जीर्णोद्धार पुनः श्री खान के कर कमलों द्वारा ही संम्पन्न हुआ जिसका उद्दघाटन गुरुवार को श्री खान ने रिवन काटकर आमजन के लिए खोल दिया।
इस अवसर पर श्री खान ने बताया कि “इस वार्ड के बीचों-बीच बहने वाला नहर सरोजनी नगर को दो भागों में विभक्त कर देता था जिससे दोनों तरफ के निवासी एक वार्ड का होते हुए भी एक दूसरे के संपर्क से कोसो दूर थे इस झूला पुल के बन जाने से एक दूसरे के बीच की दूरी खत्म हो गयी,
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान,संजय मौर्या, राजेश ब्वाएड, किसमती देवी,राधेश्याम मौर्या,सूनील जाय0, छोटेलाल,कैलाश सिंह,जनमेजय सिंह, प्रामोद पाठक, शैलेन्द्र श्रीवास्तव,सतीश जाय0,अखिलेश श्रीवा0,महताब,शादाब अन्सारी, रघुबंश मणि त्रिपाठी, विजय थापा, राम अवतार यादव,विनय त्रिपाठी, सीताराम, गजेन्द्र नाथ, धर्मेन्द्र जाय0, सुरेश जाय0 आदि लोग उपस्थित रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे