सोनौली में सभासद से भिड़ा युवक, हंगामा, पहुंची पुलिस, एक हिरासत में
सोनौली में सभासद से भिड़ा युवक, हंगामा, पहुंची पुलिस, एक हिरासत में
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 10 जानकी नगर में बन रहे इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण पर अतिक्रमण हटाने को लेकर एक व्यक्ति सभासद से भिड़ गया जिसके बाद पूरा हंगामा गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में ले लिया है।
खबरों के मुताबिक वार्ड नंबर 10 जानकी नगर में सभासद राज कुमार नायक के प्रस्ताव पर जानकीनगर से होकर निरंजना पर निकलने का सड़क बन रहा है। इंटरलॉकिंग सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण हो रहा है। उक्त गली में सोनौली कस्बे में जाम लगने के बाद एक तरह से यह सड़क मिनी बाईपास का काम करता है। एक साथ एक चारपहिया गाड़ी और मोटरसाइकिल निकलने का रास्ता हैं । ऐसे में कस्बे के एसएसबी रोड से जुड़ते ही मोड़ पर स्थित एक परिवार नाली पर अतिक्रमण कर निर्माण का विरोध कर रहा था। जिसको लेकर गुरुवार को सभासद से कुछ कहासुनी हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जिसके कारण वार्ड में हंगामा मच गया । वार्ड वासी उक्त युवक के घर चारों तरफ से घेर लिया।
हालांकी पुलिस की सक्रियता ने एक बड़ा विवाद होने से बच गया। पुलिस ने सचिन नामक युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।