सोनौली बॉर्डर: एसएसबी के कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है— सुधीर त्रिपाठी

सोनौली बॉर्डर: एसएसबी के कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है--- सुधीर त्रिपाठी

सोनौली बॉर्डर: एसएसबी के कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है--- सुधीर त्रिपाठीएसएसबी के कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है— सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: “सशस्त्र सीमा बल अपने महत्वपूर्ण कार्य “सीमा की सुरक्षा, के अलावा सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक के लोगो में देश के प्रति जागरूकता और राष्ट्र भावना पैदा करने के साथ ही समाज के हर वर्ग को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है, जिसके लिए एसएसबी के लोग बधाई के पात्र हैं।
सोनौली बॉर्डर: एसएसबी के कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है--- सुधीर त्रिपाठीउक्त बातें सशस्त्र सीमा बल 66वी वाहिनी के तत्त्वाधान में सीमावर्ती ग्रामसभा हर्दी डाली के पूर्व प्राथमिक विद्यालय में तीन दिवशीय सामाजिक चेतना अभियान का आज समापन अवसर बतौर मुख्य अतिथि सुधीर त्रिपाठी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली ने कहीं।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर त्रिपाठी का एस0एस0बी0 के कार्यवाहक कमांडेन्ट बरजीत सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में कई स्कूलो के बच्चो ने धमाकेदार नृत्य-संगीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रय के माध्यम से बच्चों ने समाज की कुरीतिया, बाल विवाह, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति कर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया।
इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता तथा SSB द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर,पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।
इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,अमीर आलम एवं कृष्ण कुमार (प्रधान हार्दिडाली),दिनेश सिंह (प्रधान अरघा),बाबूराम यादव(प्रधान गनवरियाँ),रामराज यादव(प्रधान महुअवां),विनोद जायसवाल, ताहिर सिद्दीकी, कृष्णा कुमार, ग्राम प्रधान,हार्दिडली, बेचन प्रसाद,सवासद, सौनोली, विनोद कुमार गौतम, प्रिंसिपल, हार्दिडली, दिनेश सिंह , ग्रामप्रधान, अमित त्रिपाठी, शिक्षामित्र, कैथलिया उर्फ बरगदही विद्यालय, देवकी नन्दन यादव, दीपक कुमार, श्रीमती संध्या कुमारी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे