सोनौली में सास बहू सम्मेलन: सास बहू के बीच अच्छा ताल मेल होना आवश्यक–सुधीर त्रिपाठी
सोनौली में सास बहू सम्मेलन:
सास बहू के बीच अच्छा ताल मेल होना आवश्यक–सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सास और बहू में जब तक अच्छा तालमेल नहीं होगा, परिवार ढंग से नहीं चल सकता, सास बहू को बेटी की तरह माने और बहू भी सास को अपनी मां की तरह माने तो सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। सफाई पर विशेष ध्यान दें तमाम बीमारियों से स्वतः छुटकारा मिल सकता है।
उक्त बातें आज शुक्रवार को नगर पंचायत सोनौली सभाकक्ष में आयोजित सास बहू सम्मेलन कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने बड़ी संख्या में उपस्थित आशा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते कहा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर द्वारा आयोजित सास बहू सम्मेलन में आशा बहुआें ने परिवार नियोजन और स्वस्थ समाज के लिए कई माध्यमो से संदेश दिया। इस मौके पर जननी सुरक्षा योजना और टीकाकरण की बारीकियाें पर प्रकाश डालते हुए डा. धमेन्द्र शाही ने गांव में स्वस्थ माहौल रखने के लिए प्रयास में लगीं आशा बहुआें के कार्यों को सराहा और अधिक प्रयास करने की जरूरत बताई। उन्हाेंने कहा कि प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ताआें की तैनाती है। केंद्राें पर सुरक्षित प्रसव और टीकाकरण के लिए प्रेरित कर समाज को स्वस्थ बनाने की पहल करें।
सास बहू सम्मेलन को श्रीभती मुदिता त्रिपाठी ,श्रीमती रम्भा देवी आदि ने समाज को स्वस्थ बनाने में समाजसेवियाें और प्रतिनिधियाें का आह्वान किया।
आशा बहूओ ने गर्भवतियाें और बच्चाें को समय पर टीका लगवाने तथा परिवार नियोजन अपनाने के
के लिए सचेत किया । श्री त्रिपाठी ने गर्भवती महिलाओं को पोस्टिक आहार भी वितरण किया
कार्यक्रम का संचालन मुदिता त्रिपाठी ने किया।
इस मौके पर नौतनवा ब्लाक क्षेत्र की आशा बहुआें के साथ-साथ तमाम सभासद गण मौजूद रहे।
(महाराजगंज उत्तर प्रदेश)