प्रभु यीशु का जन्म मानव समाज के कल्याण के लिए हुआ —-टी०डोजो

प्रभु यीशु का जन्म मानव समाज के कल्याण के लिए हुआ ----टी०डोजो

माउंट हर्मन एकेडमी विधालय में नन्हे बच्चो के साथ अभिभाक और टीचर्स ने मिलाकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया –
आई एन न्यूज नौतनवा / महराजगंज
नौतनवा कस्वे मे स्थित माउंट हर्मन एकेडमी विधालय में नन्हे बच्चो के साथ अभिभाक और टीचर्स ने मिलाकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया ।
शुक्रवार को माउंट हर्मन एकेडमी विधालय परिसर मे सेंटा क्लॉज ने बच्चो को उपहार देकर क्रिसमस की बधाइ दी ।
उपस्थित अतिथियो के प्रति आभार प्रकट करते हुए विधालय के प्रवंधक
टी ० डोजो ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मानव समाज के कल्याण के लिए हुआ था । पापो से मुक्ति और शांति का पैगाम देने के लिए उनका अवतार हुआ ।
इस मौके पर नगर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे