नौतनवा में मनाया गया कारगिल विजय दिवस,बच्चो ने निकाली रैली

नौतनवा में मनाया गया कारगिल विजय दिवस,बच्चो ने निकाली रैली

नौतनवा में मनाया गया कारगिल विजय दिवस,बच्चो ने निकाली रैलीनौतनवा में मनाया गया कारगिल विजय दिवस, क्रास्ट दा किंग स्कूल के बच्चो ने निकाली रैली
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा के छपवा में स्थित क्रास्ट दा किंग हाई स्कूल के परिसर में मनाया कारगिल विजय दिवस,बच्चो ने निकाली रैली और“कारगिल विजय दिवस” समारोह बड़े ही घूम धाम से मनाया गया । शनिवार को करीब 10 बजे
बरजीत सिंह कार्यवाहक एसएसबी कमांडेंट ने कारगिल विजय दिवस समारोह का उदघाटन कर बच्चों को कारगिल युद्ध का इतिहास बताते हुए कहां की 19 साल पहले 1999 को भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से देश की जमीन पर कब्जा करने वाले पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार भगाया था।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हुए क्राइस्ट दा किंग हाई स्कूल के फादर एलेक्स ने कहा कि कारगिल युद्ध 60 से भी अधिक दिनों तक लड़ा गया था, यह 26 जुलाई को खत्म हो गया और परिणामस्वरूप दोनों पक्षों, भारत और पाकिस्तान के जीवन में नुकसान के बाद, हमें कारगिल की संपत्ति फिर से हासिल हुई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों के अतिरिक्त स्कूल के बच्चों, स्थानीय जनता ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। एस.एस.बी. के जवानों एवं क्राइस्ट दा किंग हाई स्कूल के बच्चों ने “कारगिल विजय दिवस समारोह” मैं शहीदो की जय के नारे लगाते हुए एक रैली निकली । रैली में शामिल बच्चों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट की मोन रखी,और विजय दिवस समारोह पर बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र और बस स्टैण्ड आदि पर बैनर लगाकर विजय कारगिल दिवस को
प्रदर्शित किया।

( महाराजगंज उत्तर प्रदेश)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे