नौतनवा:डीएम पहुंचे जलकल कार्यालय,वरिष्ट लिपिक निलंबित, ईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि
नौतनवा:डीएम पहुंचे जलकल कार्यालय,वरिष्ट लिपिक निलंबित, ईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: डीएम महाराजगंज ने आज नगर पालिका परिषद नौतनवा जलकल विभाग के वरिष्ठ लिपिक को निलंबित कर दिया और अधिशासी अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है ।
खबरों के मुताबिक शनिवार की दोपहर को अमरनाथ उपाध्याय डीएम तथा रोहित सिंह सजवान
एसपी महाराजगंज औचक रूप से नौतनवा नगर पालिका परिषद के जलकल कार्यालय पहुंच गए। डीएम और एसपी के जलकल कार्यालय पहुंचते ही हड़कंप मच गया। डीएम ने पूरे नगर को आपूर्ति की जा रही पानी का टोटी खोलकर पानी की शुद्धता का निरीक्षण किया। नगर को आपूर्ति की जा रही पानी में ब्लीचिंग पाउडर का कोई असर नहीं दिखा। जिस पर डीएम खफा हो गये और तत्काल प्रभाव से जलकल के वरिष्ठ लिपिक सत्य प्रकाश को निलंबित कर दिया और अधिशासी अधिकारी नौतनवा वीरेंद्र राव को प्रतिकूल प्रविष्टि
दिया है।
बता दे की डीएम के नगरपालिका परिषद के जल कल विभाग मे पहुंचने की खबर जैसे ही आम हुआ नगर पालिका परिषद में हड़कंप मच गया सभी अपने अपने विभागो को लेकर चौकन्ना हो गये।