नेपाल : भारत से तस्करी कर लाये जा रहे कपड़े को नेपाल सशस्त्र प्रहरी ने किया बरामद
आई एन न्यूज़ डेस्क भैरहवां नेपाल : नेपाल के रुपनदेही जिले के सशस्त्र प्रहरी बल के राजस्व तथा भन्सार गस्ती सुरक्षा बल ने गाड़ियों के जांच में भारत से बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से लाये जा रहे कपड़ों की खेप पकड़ी जो बिना भन्सार शुल्क दिए ले जाया जा रहा था।
सशस्त्र प्रहरी के नायब उपरीक्षक गोविन्द बहादुर खाती ने निर्देशानुसार सशस्त्र बल की टोली ने मुखबीर की सूचना पर शनिवार सुबह नवलपरासी के रामग्राम नगरपालिका वार्ड नं0 10 में गाड़ियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक वाहन से भारत से नेपाल अवैध तरीके से ले जाये जा रहे कपड़ों के बड़ी खेप को पकड़ लिया।
बरामद लिए गए कपड़ों में सूट का 57 थान कपड़ा, लेडीज टॉप 34 पीस तथा चुन्नी 30 पीस बरामद किया।
सशस्त्र प्रहरी बल के उपरीक्षक गोविन्द बहादुर खाती ने बताया कि बरामद कपड़े का मूल्य लगभग तीन लाख ग्यारह हजार रुपये है। पकड़े गए कपड़े को आवश्यक कार्यवाही के लिए भैरहवां भन्सार कार्यालय को सौंप दिया गया है।
संवाददाता : महेश गुप्ता, रुपनदेही नेपाल