आज सपथ लेनी होगी इंशानियत की राह पर चलने का — गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवा / महाराजगंज नौतनवा के बचपन ए प्ले एवं एचपीएस स्कूल द्वारा गुरुवार को स्पोर्टस के कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बच्चो और उनके मम्मी डैडी को पुरुषकृत एवं सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम स्कूल के कंपाउंड में संपन्न हुआ।
शुक्रवार सम्मान समारोह की शोभा बढाने के लिए नौतनवा नगर की चेयरमैन श्री मती नायला खान एव प्रतिनिधि गुड्डू खान भी उपस्थित रहे। जिन्होने बच्चो को पुरुषकृत कर मम्मी डैडी को सम्मानित किया ।
इस मौके पर उपस्थित लोगो को
सम्बोधित करते हुए गुड्डू खान ने कहा कि एक अदभुद अहसास बचपन के नन्हे बच्चो ने कराया है ।उन्होने बचपन के डायरेकटर अंजलि को धन्यवाद देते हुए कहा कि नौतनवा का यह पहला विधालय है जिस उम्र मे बच्चे अपना नही बोल सकते वह स्टेज पर बोल रहे है । यह ग्र्व का विषय है । उन्होने यह भी कहा कि आज हम सभी को सपथ लेना होगा जाति धर्म से उपर उठ कर इंशानियत की राह पर चलने का ।
चेयरमैन नौतनवा नायला खान ने सभी को क्रिसमस की शुभकामना दी और प्रेम शाति क्षमा का संदेश दिया ।
विद्यालय की डायरेक्टर अंजलि ने अतिथियो के आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर नगर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।