सोनौली : शांति भंग के आरोप में सीमावर्ती क्षेत्र के एक दर्जन लोग चालान
सोनौली : शांति भंग के आरोप में
सीमावर्ती क्षेत्र के एक दर्जन लोग चालान
आईएन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 दिनों में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में हिरासतमें ले लिया है।
खबरों के मुताबिक शनिवार और रविवार 2 दिन में सोनौली पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र के माधव रामनगर और सुकरौली गांव समेत दो अन्य स्थानों से शांति भंग का उल्लंघन करने वाले एक दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया। जिनमें आज रविवार को सुकरौली गांव के सूर्यनारायण, ब्रह्मदेव, राजकिशोर, तथा माधव रामनगर से बेलास प्रसाद, राम प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए आज शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया।
बता दें की इस समय गर्मी प्रचंड पर है जिसके कारण गांव में लोग मामूली विवादों पर भी एक दूसरे से भिड़ जा रहे हैं। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने एक अभियान चलाकर चालान कर रही है।