आठ लाख के हेरोइन के साथ सोनोैली का युवक गिरफ्तार
आठ लाख के हेरोइन के साथ सोनोैली का युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा सोनौली के पगडंडी मार्ग सुकरौली गांव के रास्ते भारत से नेपाल जा रहे एक युवक को आठ लारव के हेरोइन के साथ एसएसबी और सोनौली पुलिस की सयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार की शाम सात बजे एसएसबी कम्पनी सोनौली इंस्पेक्टर रवि कुमार और सोनौली सब इंस्पेक्टर रविन्द्र सिह सयुक्त रूप से सरहद पर गस्त कर रहे थे। इस दौरान काली मंदिर गजरजोतिया और सुकरौली गांव के बीच एक युवक को सदिग्ध हालात में धूमते हुए पाया जो नेपाल की तरफ जा रहा था। जिसे टीम ने रोक कर जांच किया तो युवक की जेब से 80 ग्राम लगभग आठ लारव साये का मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शाह आलम निवासी सुकरौली सोनौली बताया।
कोतवाल विजय राज सिह ने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।