सोनौली: एसएसबी ने दो दुधारू समेत चार पशुओ के साथ तीन तस्करो को दबोचा
फाइल फोटो
सोनौली: एसएसबी ने दो दुधारू समेत चार पशुओ के साथ तीन तस्करो को दबोचा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे गांव शेख फरेंदा के पास भारत से नेपाल ले जा रहे हैं दो बछड़ा समेत चार दुधारू पशुओं को तस्करी कर नेपाल ले जाने के आरोप में एसएसबी ने तीन तस्करो को दबोच लिया है।
खबरों के मुताबिक सोनौली थाना क्षेत्र के डांडा हेड पर तैनात एसएसबी के जवानों ने गश्त के दौरान शेख फरेंदा गांव के पास तीन युवकों द्वारा एक गाय तथा एक बछड़ा एक भैंस तथा एक बछिया को लेकर नेपाल की तरफ जा रहे थे जिसे जवानो ने रोककर कागजात मांगा तो तीनों युवको ने किसी तरह की कोई का कागजात नहीं दिखा सके। जिस पर एसएसबी ने तीनों को पकड़ कर गाय और भैंस को लिखा पढीकर पुलिस को सौंप दिया है।
सोनौली पुलिस उक्त मामले में विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है। पकड़े गए तीनों तस्कर फरेंदी तिवारी के बताए गए हैं ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश