नेपाल: यात्रियो से भरी माइक्रो बस नदी में गिरा, 12 यात्री घायल
नेपाल: यात्रियो से भरी माइक्रो बस नदी में गिरा, 12 यात्री घायल
आई एन न्यूज रुपन्देही नेपाल:
नेपाल के धादिङ जिला पृथ्वी राजमार्ग अन्तर्गत धादिङ थाक्रे गाव पालिका–1 खयरघारी में सोमवार की सुबह यात्री बस और माइक्रो बस के आपस में लड़ने से माइक्रो बस नदी मे गिर गया। और माइक्रो बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए हैं ।
जिल्ला पुलिस कार्यालय के सूचना अधिकारी पुलिस नायब उपरीक्षक रुपक खड्का ने बताया की बस और माइक्रो आपस में लड़ने से माइक्रो महेश नदी खोला में गिर गया और12 लोगो के घायल होने की खबर है।सभी को उपचार के लिये काठमाडौ स्थित ट्रमासेन्टर भेजा गया है