मुंबई: एम टी एन एल ‘ की नौ मंजिला इमारत में लगी आग,फायर ब्रिगेड की सतर्कता से बचा ली गई सैकड़ो जानें 

मुंबई: एम टी एन एल ' की नौ मंजिला इमारत में लगी आग,फायर ब्रिगेड की सतर्कता से बचा ली गई सैकड़ो जानें 

मुंबई: एम टी एन एल ‘ की नौ मंजिला इमारत में लगी आग,फायर ब्रिगेड की सतर्कता से बचा ली गई सैकड़ो जानें 
आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :
( रिजवान खान )
सोमवार की दोपहर में मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थिति ‘ एम टी एन एल ‘ की नौ मंजिला इमारत में आग लगने के कारण उसमें काम करने वाले सैकड़ों लोग फंस गये थे । जिनमे से कुछ अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग की छत पर चढ़ गये थे । लगभग सौ लोग थे । सभी को सकुशल बचा लिया गया । गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड भी समीप में ही स्थित था । समय ना गंवाते हुए दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया । और राहत एवं बचाव के कार्य में लग गये । बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुला लिया गया लगभग चौदह गाड़ियां थीं । इमारत में से तेजी से धुंआ निकल रहा था जिसके कारण बचाव कार्य में कुछ परेशानीयों का सामना करना पड़ा । आग बुझाने के लिए इमारत के अंदर राॅबट का भी सहारा लिया गया । दमकल कर्मी बेहोश ना हों इस लिये पहले राॅबट द्वारा पानी का छिड़काव किया गया । इसके बावजूद भी दो बचाव कर्मी बेहोश हो गये थे जिन्हें फौरन अस्पताल भेजा गया । खबर लिखे जाने तक रात के नौ बजे इमारत के अंदर से धुंआ निकलता साफ नजर आ रहा था । दमकल की कई गाड़ियां एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर डेरा हुए थे । दोपहर में ही लगी आग से रात के नौ बजे भी धुंआ निकलना जारी था जो कि दूर से ही साफ नजर आ रहा था ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे