नेपाल में व्हीकल कंसाइनमेंट ट्रेकिग सिस्टम आज से हुआ तेज
नेपाल में व्हीकल कंसाइनमेंट ट्रेकिग सिस्टम आज से हुआ तेज
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में व्हीकल कंसाइनमेंट ट्रेकिग सिस्टम (वीसीटीएस)पर आज मंगलवार से कार्य तेज हो गया है।
बता दे की पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में
व्हीकल कंसाइनमेंट ट्रेकिग सिस्टम के लागू होने से गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। नेपाल सरकार द्वारा नए-नए नियम बनाए जाने से भारत के दूर दराज शहरों तथा अन्य प्रदेशों से आए मालवाहक ट्रकों की लंबी कतार लग गई थी। नेपाल द्वारा लगाए गए (वीसीटीएस) प्रणाली से ट्रकों की रफ्तार कम हो गई थी। मंगलवार से यह रफतार तेज हो गई है।
इस संबंध में कस्टम चीफ कमल भट्टराई ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि सोमवार को 280 ट्रके
व्हीकल कंसाइनमेंट ट्रेकिग सिस्टम के जरिए पास किए गए हैं। वाहनो को पास करने का
निरंतर स्पीड बढ़ाए जा रहा है। शीघ्र ही नई व्यवस्था से उत्पन्न हुई परेशानियां समाप्त हो जाएंगीं।