सोनौली अधिशासी अधिकारी और सभासदों ने इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण का किया निरीक्षण
सोनौली अधिशासी अधिकारी और सभासदों ने इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण का किया निरीक्षण
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 7 राहुल नगर में स्थित सोनौली कोतवाली परिसर में चल रहे इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण था आज अधिशासी अधिकारी सोनौली ने आवश्यक रूप से निरीक्षण कर ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी है।
मंगलवार की दोपहर को नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव राहुल नगर में स्थित सोनौली कोतवाली परिसर में चल रहे इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण का औचक रूप से निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता को परखा और ठेकेदार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह की कार्य में लापरवाही बरती गई तो बक्सा नहीं जाएगा ।
इस मौके पर सोनौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह, एसआई रविंद्र सिंह, सभासद अमीर आलम, प्रदीप नायक , उत्तर प्रदेश उधोगव्यापार मंडल के सोनौली अध्यक्ष बबलू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।