अन्तरराष्ट्रीय बस अड्डा सोनौली मे तस्करो मे चला चाकू तीन घायल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महाराजगंज अंतर्राष्ट्रीय रोडवेज बस अड्डा सोनौली इन दिनों नशे के कारोबारियों का अड्डा बना हुआ है बीती रात नशे के सौदागरों के बीच माल लेने देने को लेकर भिड़ंत के दौरान चाकू चल गया। जिसमें तीन नेपाली युवको के घायल होने की खबर है । हालां कि एक संदिग्ध युवक को सोनौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
मिले खबरों के मुताबिक शुक्रवार की रात में अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे में नशे के कारोबारियों के बीच स्मैक जैसे मीठे जहर मादक प्रदार्थ के लेन देन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गया और स्मैक के छीना झपटी के दौरान चाकू चल गया । जिसमें तीन नेपाली युवको को चाकू लगने से घायल होने की खबर है ।
शनिवार की सुबह यह मामला तब प्रकाश में आया जब मोहल्ले वाले और कुछ रोडवेज कर्मियों ने पुलिस से शिकायत किया । सोनौली पुलिस सुबह एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर धारा 109 में चालान कर मामले को रफा दफा कर दिया । सूत्र बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा कस्वे से थोडा हटकर एकांत में होने के कारण यह तस्कर और स्मैक कारोबारियो के कब्जे में हो जाता है । इस लिए पुलिस के लोग इधर कम ताका-झांकी करते हैं । ताकि तस्करों के काम में कोई खलल पैदा ना हो । पुलिस के अनदेखी से तस्कर और पुलिस दोनों का काम बन जाता है । हालां कि सुनौली पुलिस ने चाकू चलने की खबर से अनभिज्ञता जाहिर की है। उ०प्र०