चेक बाउन्स मामले मे पेश हुए अमरमणि
* अधिवक्ता की तबियत खराब होने के कारण अगली तारीख 27 जनवरी को
आई एन न्यूज फरेन्दा/महराजरांज
चेक बाउन्स मामले मे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी शनिवार को फरेन्दा दीवानी न्यायालय मे पेश हुए । अधिवक्ता के तबियत खराब होने के कारण शनिवार को सुनवाई नही हो सकी अब पेशी की अगली तारीख 27 जनवरी को होगी।
बताते चले की पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी स्वतंत्रता दिवस 2012 के मौके पर नौतनवा इन्टर कालेज मे कोल्हुई के महदेवा निवासी अनुराग पाण्डेय के टेन्ट हाउस के दुकान मे सामान ले गये थे । उसके बाद पूर्व मंत्री ने अनुराग पाण्डेय को पचास हजार मे से 2700 रूपये नकद व 47300 का चेक दिया। जो अनुराग पाण्डेय ने बैक मे जमा किया तो पता चला खाते मे पैसे नही है तथा चेक बाउन्स हो गया। उसके बाद अनुराग ने पैसा मांगने का काफी प्रयास किया उसके बाद अनुराग पाण्डेय ने फरेन्दा न्यायालय मे 1950/50 के तहत वाद दाखिल किया तब से आज तक सुनवाई चल रही है।वादी के अधिवक्ता सुधाकर पाण्डेय के बीमार होने के कारण शनिवार को सुनवाई नही हो सकी सुनवाई की अगली तारीख 27 जनवरी नियत की गई है।