काठमान्डू से दिल्ली जा रहे दो संदिग्ध युवको से पूछ ताछ ,आईडी मैच नही –

काठमान्डू से दिल्ली जा रहे दो संदिग्ध युवको से पूछ ताछ ,आईडी मैच नही -

नेपाल के काठमान्डू और पोखरा से दिल्ली जाने वाली सीधी बसो के यात्रीयो से सोनौली बाडर पर एसएसबी द्वारा सघन जाँच मांगे गये पहिचान पत्र —
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क/ महराजगंज -उ०प्र०भारत नेपाल के अतिसम्वेदनशील बार्डर सोनौली मे तैनात एसएसबी के अधिकारीयो ने आज रविवार को अचानक काठमान्डू से दिल्ली जा रही नेपाली बस के यात्रीयो के समानो की सघन चेकिग कर हर यात्रीयो के नाम और पता पूछा । इस बीच यात्री लिस्ट मे सीट नम्बर 8, 9 पर बैठे दो युवको को नाम पता सही नही होने पर उन्हे पूछ ताछ के लिए रोक लिया । घटना साम लगभग 5 बजे की है । अचानक हरकत मेये एसएसबी के जबानो से पूछा गया तो उन्होने नाम न बताने की सर्त पर बताया की गृह मन्त्रालय के आदेश आये है जो गोपनीय है ।
सूत्र बताते है की नववर्ष पर भारत मे आतंकी आतकं मचाने की फिराक मे है । जिसको लेकर यह एतिहात बरते जा रहे हॅ । सीमा पर एसएसबी हथियारो से लैस बार्डर पर चेकिग कर रहे है । एक तरह से आज पुरी तरह जवान एलर्ट नजर आये साथ ही पकडडी माग्रो पर भी 5-5 की संख्या मे जवान तैनात है सधन गस्त किये जाने की खबर है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे