योगी को शिव राष्ट्र सेना ने भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री प्रस्तुत करने की मांग-

योगी को शिव राष्ट्र सेना ने भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री प्रस्तुत करने की मांग-

आई एन न्यूज चौरीचौरा/ गोरखपुर

चौरीचौरा शहीद स्मारक पर शिवराष्ट सेना ने एक अति महत्वपुर्ण बैठक किया तथा संगठन की मजबूती व बिस्तार पर चर्चा करते हुए गोरखपुर के साँसद गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ को भाजपा द्वारा  उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के रुप मे प्रस्तुत करने की माँग किया । और संगठन में निम्न लोगो को जिम्मेदारीयाँ सौपी गयी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिव राष्ट्र सेना के जिला महासचिव धर्मेंद्र जायसवाल ने अपने विचारों को रखते हुए  महंत योगी आदित्यनाथ  जी को  मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की जहाँ मांग किया वही  हरिश्चंद्र तिवारी  को देवरिया जनपद का जिलाध्यक्ष  नियुक्त किया गया उसी के साथ  आर्यन कुमार को मीडिया प्रभारी, उपेंद्र सिंह को संगठन मंत्री नई बाजार, अंकित मोदनवाल  को चौरीचौरा के नगर अध्यक्ष  सोनू पासवान को संगठन मंत्री अनिल यादव को विधानसभा महासचिव चौरीचौरा रामप्रवेश यादव को मंडल मंत्री बरहमपुर ,मुकेश वर्मा को नगर मंत्री चौरीचौरा, आलोक वर्मा को नगर महामंत्री चौरी चौरा ,बनाया गया । बैठक मे मुख्य रुप से मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, मंडल अध्यक्ष बरहमपुर नरेंद्र यादव  , संदीप भारती ,अनूप यादव  ,विजय पाल  रामप्रवेश यादव  आदित्य कुमार विकास विश्वकर्मा,  रिंकू शाही,गब्बर जायसवाल,अरविंद भारद्वाज , वीरू निषाद , अनूप यादव , विकास विश्वकर्मा,  बृजेश राजभर, सोनू कुमार पासवान,  गोविंद निषाद, रामप्रवेश यादव ,मोतीलाल विजयपाल,आदि लोग मौजूद रहे और सभी ने संगठन के सदस्यो को बधाई भी दिया ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे