मोबाइल की दुकान से चोरी का मामला: आखिर डायल १०० और पिकेट ड्यूटी पर तैनात जवान कहां सो रहे थे 

मोबाइल की दुकान से चोरी का मामला: आखिर डायल १०० और पिकेट ड्यूटी पर तैनात जवान कहां सो रहे थे 

मोबाइल की दुकान से चोरी का मामला:
आखिर डायल १०० और पिकेट ड्यूटी पर तैनात जवान कहां सो रहे थे 
इंडो नेपाल न्यूज़ डेस्क नौतनवा’
हृदय स्थल कहे जाने वाले अस्पताल चौराहे पर स्थित मोबाइल की दुकान में भीषण चोरी को लेकर पुलिस पर कई तरह के सवालिया निशान उठ रहे हैं । इतने भीड़भाड़ वाले चौराहे पर क्या पिकेट की ड्यूटी नहीं लगाई गई थी या जानबूझकर पिकेट के जवान अपने अन्य किसी कार्य में व्यस्त थे भीड़ भाड़ वाले इस चौराहे पर जिस तरह से घटना हुई है उससे कम से कम चोरों को ताला तोड़ने और चोरी करने में लगभग आधे घंटे के समय लगे होंगे फिर भी किसी को कानों कान तक भनक नहीं लगी। नगर में जब भी कोई चोरियां हो रही है और व्यापारी आक्रोशित हो रहे हैं तो पुलिस के अधिकारी यही कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि हम जल्द से जल्द चोरी का पर्दाफाश कर देंगे । यहां यह भी एक सवाल उठता है कि पर्दाफाश को लेकर जब उच्चाधिकारियों का दबाव स्थानीय पुलिस पर पड़ता है तो किसी ने किसी पुराने चोरों को उठाकर के घटना का पर्दाफाश करके अपना पीठ थपथपा लेती है। बताते चलें कि बीती रात मोबाइल और और कपड़े
की दुकान में लगभग ₹6 लारव के कीमती मोबाइल और कपड़े की चोरी हुई है। व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया पुलिस ने वही रटा रटाया शब्द कह कर कि चोरी का शीघ्र पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
(महाराजगंज से सतीश त्रिपाठी की रिपोर्ट _)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे