सोनौली: हेरोइन की तस्करी मे दो नेपाली युवक गिरफ्तार,74 लारव की हेरोइन बरामद
सोनौली: हेरोइन की तस्करी मे दो नेपाली युवक गिरफ्तार,74 लारव की हेरोइन बरामद
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सुनौली बॉर्डर से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पिपरई गांव के पास भारत से नेपाल जा रहे दो नेपाली युवको के पास एसएसबी और सोनौली पुलिस की सयुक्त गस्ती टीम ने मादक प्रदार्थ हेरोइन बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
वृहस्पतिवार की दोपहर को एसएसबी कम्पनी कमांडर सोनौली रवि कुमार और सोनौली एसआई रविन्द्र सिह सयुक्त रूप से सरहद पर गस्त कर रहे थे । इस दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पिपरहिया गांव के रास्ते दो संदिग्ध नेपाली युवक नेपाल की तरफ जाते दिखाई दिए जिन्हें जवानों ने रोककर जाच किया तो छिपा कर रखा चन्द्र थापा पुत्र धन बहादुर निवासी रामे छाप के पास 34 ग्राम और सन्दीप बस्नेत पुत्र ललित निवासी सोनू खम सल्याण नेपाल के पास 40 ग्राम हेरोइन बरामद कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
इस सम्बंध में कोतवाल विजय राज सिह ने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 74 लाख रुपया का गया है।