लक्ष्मीपुर: ललाइन पैसिया के पास भूस्फटन, ग्रामीणों में दहशत
लक्ष्मीपुर: ललाइन पैसिया के पास भूस्फटन, ग्रामीणों में दहशत
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा महाराजगंज – सोनौली -गोरखपुर राजमार्ग पर स्थित ललाइन पैसिया चौराहे से पश्चिम लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित ओवा माई स्थान के पीछे एक खेत में भूस्फटन हो रहा है ,जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत है। दहशत के बावजूद भी ग्रामीण इस कुदरत के करिश्मे को देखने के लिए वहां पर इकट्ठे हो रहे हैं। लोगों का बताना है कि एक व्यक्ति अपने खेत की तरफ जा रहा था कि उसने देखा की जमीन पूरी तरह धंस रही है और यह सिलसिला लगभग दिन में 12:00 बजे से शुरू हुआ था। धीरे-धीरे इसका आकार बढ़ता गया और लोगों में यह भय व्याप्त है कि भूस्फटन ने यदि गति पकड़ लिया तो किसी भी भयावह स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक लगभग 10 डायमीटर तक भूस्फटन हुआ है और वह अभी स्थिर बना हुआ है ।हालांकि ग्रामीण निरंतर इस पर नजर बनाए हुए हैं । कुछ बुजुर्गों का कहना है कि यह कुदरत का करिश्मा है कुछ भी कहा नहीं जा सकता,कोई भी अनहोनी हो सकती है ।