चोरों ने शराब की पेटियां उड़ाया, पुलिस को दी चुनौती
चोरों ने शराब की पेटियां उड़ाया, पुलिस को दी चुनौती
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा/ महाराजगंज । बीती रात को नौतनवा कस्बे में जहां चोरों ने एक मोबाइल की दुकान में चोरी करते हुए पुलिस को चुनौती दी है वही अड्डा बाजार में स्थित देसी शराब की दुकान से चोरों ने ताला तोड़कर शराब की कई पेटियां उठा ले गए तथा दुकान से 7000 नगदी भी ले गए | आश्चर्य की बात तो यह है कि मेन रोड के मेन बाजार में स्थित इस शराब भट्टी पर जिस तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया उससे चोरों ने नौतनवा पुलिस को एक और चुनौती दे दी है। बताया जाता है कि कस्बे में स्थित देसी शराब की दुकान गुड्डू शुक्ला नामक व्यक्ति के मकान में स्थापित है वहां से महज 500 मीटर दूर पर स्थित पुलिस चौकी भी है और बगल में स्टेट बैंक ,ग्रामीण बैंक, एवं अन्य व्यापारिक संस्थान भी हैं फिर भी आखिर पुलिस कहां तक सचेत रहती है । बताया जा रहा है कि रात में पुलिस जंगल की तरफ कुछ अन्य कार्यों में भी व्यस्त रहती है ।
खबर तो यहां तक कि है कि पुलिस रात में वहां से बालू तस्करों के हौसले बुलंद करते हुए अवैध बालू खनन को अंजाम भी देती रहती है। इस घटना के बावत चौकी प्रभारी दिलीप सिंह से पूछा. गया तो वे प्रयागराज ड्यूटी में हैं कुछ भी बताने से इंकार कर गए।