नौतनवा में धूम धाम से मनाया गया कारगिल विजय दिवस, निकाली गई रैली
नौतनवा में धूम धाम से मनाया गया कारगिल विजय दिवस, निकाली गई रैली
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क :
एसएसबी के नेतृत्व में नौतनवा के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने कारगिल विजय दिवस मनाते हुए कस्बे के गांधी चौक से एक विशाल रैली निकालकर वीर शहीद अमर रहे भारत माता की जय कारा के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया।
शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे बरजीत सिंह कार्यवाहक कमांडेंट 66 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कारगिल विजय दिवश के पावन पर्व पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने पूर्व सैनिकों के साथ कारगिल में शहीद नौतनवा के वीर सपूत शहीद प्रदीप थापा व शहीद पूरन बहादुर थापा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनका सम्मान किया।
इस मौके पर मैराथन रन एंड वॉक का शुभारंभ गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा ने हरी झंडी दिखाकर गाँधी चौक से रवाना किया। इस दौड़ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मार्डन एकेडमी नौतनवां, नौतनवां इंटर कॉलेज, एवं अन्य स्कूल के बच्चे, युवा, स्थानीय लोगो ने भाग लिया। मैराथन का समापन नौतनवां इंटर कॉलेज में किया गया ।
नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने शहीद को नमन करते हुए बच्चों को कारगिल युद्ध का इतिहास बताया और कमांडेंट बरजीत सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बताते चले की नौतनवा कस्बे के. विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, बच्चियां बैनर के साथ एसएसबी के कमांडेंट, जवान, नौतनवा नगर के चेयरमैन गुड्डू रवान तथा तमाम गणमान्य नागरिक गांधी चौक पर एकत्रित होकर वहां से पैदल मार्च करते हुए बच्चे और एसएसबी के जवान एक रैली के रूप में विभिन्न तरह के नारे लगाते हुए नगर में भ्रमण किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से
वीरेन्द्र कुमार राव अधिशासी अधिकारी नौतनवा, बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, राजेश ब्वाएड, खुर्शेद आलम, प्रमोद पाठक, राजेन्द्र जायसवाल,पप्पू जायसवाल, अशोक कुमार, किसमती देवी, राजकुमार गौड़, राजाराम ,मनोज राना,जगदीश यादव, सुलेखा तिवारी,अनुज राय,सद्दाम खान,कृष्ण बहादुर थापा, परमेश्वर यादव,रमेश सिंह के अलावा सशस्त्र सीमा बल के जवान, प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग तथा 66वी वाहिनी के निरीक्षक अरविंद मौर्य, उपनिरीक्षक बलकार सिंह, उपनिरीक्षक प्रेम जीत सिंह, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक गुरदीप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक नसीब कुमार, सहायक उपनिरीक्षक अशवनी कुमार,सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी अमित कुमार, मुख्य आरक्षी बद्रीनारायण, मुख्य आरक्षी वीरबहादुर, मुख्य आरक्षी बलराज सिंह, सामान्य आरक्षी राजेंद्र सिंह, सामान्य आरक्षी पंकज सिंह, सामान्य आरक्षी जल सिंह,सामान्य आरक्षी श्रीमन्ता पाल,सामान्य आरक्षी आशीष कुमार एवं अन्य जवानों ने भी हिस्सा लिया।