शिक्षा से ही देश का विकास संभव— समीर
शिक्षा से ही देश का विकास संभव— समीर
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क महाराजगंज। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय सिंहोरवा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैराटी में ड्रेस वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के नौतनवा विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी रहे। ड्रेस वितरण के उपरांत अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री समीर त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास संभव है। बच्चों को बेहतर शिक्षा देना शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी कर्तव्य बनता है कि वह शिक्षा के प्रति जागरूक हो ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संकुल प्रभारी राघवेंद्र पांडे ने ड्रेस की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का जोर दिया। इस अवसर पर यह दिनेश त्रिपाठी, मुनव्वर अली ,बाबूलाल ,,सर्वानंद ग्राम प्रधान ,वाचस्पति पाठक ,नन्हे सिंह, राजेश यादव, गजाधर दुबे, अश्वनी, राकेश, वाल्मीकि, खुशबू एवं वीणा वादिनी के अलावा अनेक शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।