सोनौली बॉर्डर: एक तस्कर गिरफ्तार,एक करोड़ के हेरोइन, देसी तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद
सोनौली बॉर्डर: एक तस्कर गिरफ्तार,एक करोड़ के हेरोइन, देसी तमंचा जिंदा कारतूस बरामद
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली थाना क्षेत्र के श्याम काट के रोहिनी नदी के पास पुलिस और एसएसबी ने घेराबंदी कर मादक पदार्थ के एक तस्कर को दबोच कर उसके पास से करीब एक करोड रुपए कीमत की हेरोइन एक देसी 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक
शुक्रवार की देर रात को एक बड़ा तस्कर मादक पदार्थ एक बड़ी खेप को लेकर भारत से नेपाल जाने की सूचना थी। इस सूचना पर विश्वास कर एसएसबी सोनौली इंस्पेक्टर रवि कुमार और पुलिस एसआई सोनौली रविंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से एक टीम बनाई और श्यामकाट गांव के पास घेराबंदी कर टीम के साथ बैठ गये। रात्रि करीब दस बजे के रोहिन नदी के पास से एक युवक नेपाल के लिए जाते हुए दिखाई दिया। जिसे जवानों ने रोकने का प्रयास किया तो वह तमंचा लहराने लगा। किन्तु एसएसबी के जवानों ने उसे घेर कर पकड़ लिया और उसका तलाशी लिया तो छिपाकर रखा गया 100 ग्राम हेरोइन, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम कुलदीप पासवान उम्र 19 वर्ष पुत्र संतबली पासवान निवासी हनुमानगढ़ीया टोला कनघुसरी थाना सोनौली बताया।
इस संबंध में सोनौली कोतवाल विजय राज सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ और तमंचे के साथ एक तस्कर पकड़ा गया है ।उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।