परसा मालिक: रोहिणी नदी में एक अज्ञात नेपाली युवक की मिली लाश, पहुंची पुलिस
परसा मालिक: रोहिणी नदी में एक अज्ञात नेपाली युवक की मिली लाश, पहुंची पुलिस
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा सुमाली गांव के पास रोहिन नदी में एक 35 वर्षीय नेपाली युवक की अज्ञात लाश मिली है ।
लाश मिलने की खबर मिलते ही सोनौली कोतवाल विजय राज सिंह मौके पर पहुंच कर नदी से लाश निकलवाकर उसकी पहचान कराने के प्रयास में जुट गए हैं।
खबरों के मुताबिक पहाड़ी नदी से निकलने वाली रोहिणी नदी में शनिवार की सुबह एक लाश बहकर परसों मलिक थाना क्षेत्र के परसा सुमाली गांव के घाट पर झाड़ियों में फंसा पड़ा था। जिसकी सूचना कुछ लोगो ने सोनौली पुलिस को दी।
लाश मिलने की खबर मिलते ही कोतवाल सोनौली विजय राज सिंह आपने एसआई रविंद्र सिहं को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। लाश को नदी से बाहर निकलवाया, उसका निरीक्षण किया। लाश के शरीर पर कहीं किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले है।
पुलिस लाश की पहचान के लिए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। लोगों का मानना है कि लाश नेपाल से बहते हुए भारतीय सीमा में आ गई है।
सोनौली पुलिस ने परसा मलिक थाना को लाश के मिलने के सूचना से अवगत करा दिया है।
इस संबंध में कोतवाल विजय राज सिंह ने कहा कि एक नेपाली युवक की लाश मिली है। आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।