सोनौली: सुधीर त्रिपाठी ग्लोबल ऑलम्पियाड फेडरेशन की परीक्षा में टॉपर बच्चों को किये सम्मानित

सोनौली: सुधीर त्रिपाठी ग्लोबल ऑलम्पियाड फेडरेशन की परीक्षा में टॉपर बच्चों को किये सम्मानित

सोनौली: सुधीर त्रिपाठी ग्लोबल ऑलम्पियाड फेडरेशन की परीक्षा में टॉपर बच्चों को किये सम्मानितसोनौली: सुधीर त्रिपाठी ग्लोबल ऑलम्पियाड फेडरेशन की परीक्षा में टॉपर बच्चों को किये सम्मानित
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
ग्लोबल ऑलम्पियाड फेडररेशन जो आईएसपीसीएस जैसे परीक्षाओं की तरह होता है ऐसे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में भाग लेने वाले 52 बच्चे में 9 टापर बच्चो को आज मेडल देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि शनिवार की सुबह सोनौली नगर पंचायत में स्थित बेथल चिल्ड्रेन स्कूल के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में ग्लोबल ऑलम्पियाड फेडरेशन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में भाग लेने वाले उत्साही 52 छात्रों को सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वही 9 टॉपर बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया है।
सुधीर त्रिपाठी द्वारा जिन 9 टापर बच्चो को मेडल देकर सम्मानित किया गया, उनके नाम क्रमश इस प्रकार हैं।
आयुष कुमार कक्षा 8, सानिया खातून कक्षा 8, रियाजुदिन कुरेशी कक्षा 6 रेहान रजा कक्षा 1 और सुमेर पासवान कक्षा 1 ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय रैंक हासिल की जिसके लिए रेहान और सुमेर को कौनसोलेशन प्राईज़, रियाज़ और सानिया को कौनसोलेशन प्राईज़ के अलावा 10,000 रुपये की मेरिट कूपन मिले तथा आयुष को 10,000 के मेरिट कूपन के अलावा गुरुग्राम वेल्फेयर सोसायटी, नयी दिल्ली से 1000 रुपये का चेक भी मिला। अंत में श्री त्रिपाठी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद प्रदीप नायक बेचन प्रसाद अमीर आलम आशुतोष त्रिपाठी तथा विद्यालय परिवार से जॉनसन जोशुआ, माइकल जोशुआ, अभिषेक जोशुआ, परमजीत सिंह, अभिजीत, सोलोमन सुभान के संग उप प्रधानाचार्य लीडिया जोशुआ एंव प्रधानाचार्या श्रीमती एलिजाबेथ जे भगत रहीं l

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे