धन्य हैं वो माँ जिन्होंने ऐसे बीर सपूतों को जन्म दिया–गुड्डू खान
धन्य हैं वो माँ जिन्होंने ऐसे बीर सपूतों को जन्म दिया–गुड्डू खान
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
सशस्त्र सीमा बल नौतनवा द्वारा सात दिवसीय चलाये गए विशेष कारगिल विजय जागरूकता कार्यक्रम में कई तरह के खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बॉर्डर के लोगो को कारगिल युद्ध व विजय के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजित खेलो में स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उन्हे आज सम्मानित किया गया।
बताते चले की बिगत एक सप्ताह तक चले जागरूकता कार्यक्रम का समापन छपवा तिराहे पर आज शनिवार को एसएसबी द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व कार्यवाहक कमांडेंड वरजीत सिंह रहे।
इस मौके पर नौतनवा के वीर सपूत कारगिल शहीद प्रदीप थापा व शहीद पूरन बहादुर थापा को शोक विगुल बजाकर व शस्त्र की सलामी के साथ रीथ (फूल चक्र) के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। दोनों शहीदों की माता क्रमशः ज्ञानू देवी व सुमित्रा देवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा ने कहा कि “धन्य हैं वो माँ जिन्होंने ऐसे बीर सपूतों को जन्म देकर भारत माँ की सेवा के लिए सीमा पर भेजने का जज्बा दिखाया। भगवान करे ऐसा जज्बा हर माँ हर बहन हर भाई व हर पिता को दे। वहीं कार्यवाहक कमांडेंड न कहा कि एसएसबी ने कारगिल विजय जागरूकता अभियान चलाकर सीमा पर निवास करने वाले नागरिकों को जागरूक किया गया और उसका असर भविष्य में देखने को मिलेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, हरिबहादुर गुरुंग, डमर बहादुर गुरुंग, राजाराम जायसवाल, राधेश्याम सिंह,मनोज राना, राजेश ब्वाएड, विजय थापा आदि के अलावा सशस्त्र सीमा बल के जवानो ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए। महाराजगंज उत्तर प्रदेश