मेधावी सम्मान समारोह: छात्र-छात्राए नगर पंचायत के साथ देश का भविष्य तय करेंगे—सुधीर त्रिपाठी
मेधावी सम्मान समारोह: छात्र-छात्राए नगर पंचायत के साथ देश का भविष्य तय करेंगे—सुधीर त्रिपाठी
प्रदेश में सोनौली पहला हाई टेक नगर पंचायत होगा सोनौली।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली उत्तर प्रदेश में पहला हाईटेक नगर पंचायत होगा, सोनौली नगर पंचायत के बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी, 5 वर्ष में किसी को कीचड़ से होकर गुजरता नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ साथ नगर पंचायत के चौमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं।
उक्त बातें सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने रविवार को सोनौली के एक मैरेज हाल में आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं को के प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 को संबोधित करते हुए कहां की सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं…।
किसी भी मंजिल को प्राप्त करने के लिए साधन का पवित्र होना आवश्यक है। यह मेधावी छात्र-छात्राए नगर पंचायत ही नहीं आने वाले दिनों में देश का भविष्य तय करेंगे। क्षेत्र में विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि आपने जो प्यार हमें दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं 2 वर्ष के कार्यक्राल में सोनौली नगर पंचायत में जितना विकास कार्य हुआ है वह किसी से छिपा नहीं है। जितना विकास कार्य सोनौली नगर पंचायत में हुआ है, शायद इतना विकास कार्य उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री के क्षेत्र में ही हुआ होगा। सड़क और बिजली नगर पंचायत के लिए चुनौती थी, जिसे हमने स्वीकारा और उसका निदान भी किया। स्वास्थ्य, शिक्षा पर लगातार कार्य हो रहा हैं । 270 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास निशुल्क देने का कार्य किया । सरकार की एक-एक योजना गरीबों तक पहुंचे मेरा पूरा प्रयास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत कार्यालय बनने के बाद पुस्तकालय के साथ ही युवाओं के लिए कंप्यूटर की शिक्षा निशुल्क दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि काम ऐसा कर जाइए सर्वदा नाम जिंदा रहे …… और अंत में उन्होंने 180 मेधावी
छात्र-छात्राओं को साथ ही प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह के माध्यम से इंटर के छात्रा खुशी जायसवाल, कलामुद्दीन, हाई स्कूल की छात्रा उर्मिला साहनी, नागेंद्र साहनी को शुभकामना संदेश के साथ सिल्ड देकर सम्मानित किया।
प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह की शोभा बढा रहे बनारस से आए कवि व्याकुल जी ने अपने कई रचनात्मक कविता से लोगों को हंसने के लिए बरबस ही विवश कर दिया। व्याकुल जी ने कहा सम्मान वह ज्ञान है जिसे कोई बाट नही सकता, नगर पंचायत अध्यक्ष के स्वागत में कहा कि धन्य हुए हम सभी जो श्रीमान पधारे… कई कविताओं से श्रोताओं को प्रसन्नचित्त कर दिया।
कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले मां सरस्वती के चित्र पर नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कामना त्रिपाठी,प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव, कवि व्याकुल जी, उ०प्र०उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बबलू सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदीप नायक बेचन प्रसाद अमीर आलम, अनुराग मणि त्रिपाठी,
पप्पू खान, पप्पू सिंह, अष्टभुजा मिश्रा, आशुतोष त्रिपाठी, नूर आलम, प्रताप मद्धेशिया सरदार विक्की सिंह अशर्फीलाल, रामानंद रौनियार, विनोद कुमार, निजामुद्दीन, राधेश्याम यादव, प्रेम यादव, अफरोज खान सहित सभी सभी सभासद सोनौली नगर पंचायत के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। और अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन शिरीष पांडे ने किया। महाराजगंज उत्तर प्रदेश