भैरहवां. स्वच्छ और हरियाली विखेरने में जुटा रूपन्देही नागरिक समाज
भैरहवां. स्वच्छ और हरियाली विखेरने में जुटा रूपन्देही नागरिक समाज
आई एन न्यूज़ नेपाल भैरहवा:
रुपन्देही जिला भैरहवा सिद्धार्थ नगरपालिका वड़ा नंबर 4 स्थित श्री राम जानकी/हनुमान मंदिर प्रांगण से मायादेवी टेम्पल एयरपोर्ट तक पौधा रोपण किया गया।
पौधा रोपण कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सिद्धार्थ नगरपालिका मेयर हरिप्रसाद अधिकारी रहे।
श्री अधिकारि ने कहा कि आज रुपन्देही जिला समेत कई क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य में अधिकतम सड़क के किनारे सभी सड़क पेड़ को काट दिया गया है । जिससे पानी का मानसून नहीं बन पा रहा है जो सबसे बड़ी परेशानी है। जिसके लिए आज स्वच्छ सुन्दर हरियाली अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसमें हरियाली एवम् ऑक्सीजन की मात्रा में कभी भी कमी नहीं होगी। रूपन्देही क्षेत्र नंबर 3 विधायक संतोष पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छ सुन्दर हरियाली के माध्यम से समाज को जागरूकता सन्देश दिया जा रहा।
सिद्धार्थ उधोग वाणिज्य संघ रूपन्देही अध्यक्ष कुल प्रसाद न्यौपाने ने कहा की आज स्वच्छता से बिदेश में भी अच्छा सन्देश जायेगा ।
गौतम बुद्ध जन्मस्थली पर भारत ही नहीं पूरा बिश्व के लोग आते है दर्शन के लिये । सामाजिक संस्था कांदू वैश्य सेवा समिति ,अग्रहरि समाज, जायसवाल सेवा समिति, आमा समूह ,कल्याणकारी समूह, राम जानकी मंदिर संचालक समिति ने एकजुट होकर सहयोग किया। वह सभी धन्यवाद के पात्र है।