नेपाल भैरहवां: सोनौली नौतनवा समेत सीमावर्ती क्षेत्रों में दौड़ रही चोरी के वाहन, सात गिरफ्तार।

नेपाल भैरहवां: सोनौली नौतनवा समेत सीमावर्ती क्षेत्रों में दौड़ रही चोरी के वाहन, सात गिरफ्तार।

नेपाल भैरहवां: सोनौली नौतनवा समेत सीमावर्ती क्षेत्रों में दौड़ रही चोरी के वाहन, सात गिरफ्तार।

मोटरसाइकिल समेत सात चोर गिरफ्तार।
इंडो नेपाल न्यूज भैरहवा डेस्क:
जिला पुलिस कार्यालय रूपंदेही ने चोरी के सात मोटर साइकिलो के साथ सात वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए वाहन चोरों ने पुलिस को जो बताया है उससे सीमावर्ती पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। सोनौली और नौतनवा कस्बे में चोरी के दर्जनों मोटरसाइकिल फर्राटे से दौड़ रही हैं, जिस नेपाली नंबर प्लेट लगा हुआ है।
पकड़े गए वाहन चोरों में रूपंदेही जिला के वडा नं ११ के अब्दुल हमिद, वडा नं ६ कालु मल्लाह, सम्मर बहादुर थापा, मान बहादुर भण्डारी, ओम प्रकाश रौतार, कपिलबस्तु जिल्ला बाणगंगा दीपक चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
वाहन चोरों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि चोरी के कई वाहनों को सुनौली नौतनवा सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में बेचा गया है जो विभिन्न नंबर के नम्बर प्लेट लगाकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं।
बरामद मोटरसाइकिल एक नजर में– लु१५प २१७१ को होण्डा साईन,लु१९प ८१७० को होण्डा साईन, लु२१प ६४३४ सुपर स्पलेण्डर, लु३५प २१५५ सुपर स्पलेण्डर,लु२२प ६९४८ सुपर स्पलेण्ड,लु२२प ४३५५ प्रो।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे