मुंबई: समाज सेवा का एक जनून एैसा भी, सभी को पिलाते हैं चाय
मुंबई: समाज सेवा का एक जनून एैसा भी, सभी को पिलाते हैं चाय
आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :
( रिजवान खान )
समाज सेवा का अपना एक अलग जुनून होता है एक एैसे समाजसेवी से जो मुंबई की सड़कों पर बरसात के दिनों में इधर उधर छुपे हुए खड़े रहते हैं । ऐसे लोगों का सहयोग कर इन्हें अपार शांति मिलती है। ऐसे ही एक समाजसेवी से हम मिलवाते हैं जो मुंबई के एक वरिष्ट समाज सेवी सुधीर मल्होत्रा जी है । जो मुंबई जैसे शहर में बाईक से घूम घूम कर लोगों को फ्री में चाय पिलाते हैं । वह भी चाय एैसी की लोगों को प्रसन्नचित कर दे। एकदम अच्छी क्वालिटी की चाय। अब आप सोच रहे होंगे कि यह आखिर यह ऐसा क्यों करते हैं ? सुधीर मल्होत्रा ने आज इंडोनेपाल न्यूज को बताया कि जब मुंबई में तेज बारिश होती है लोग इधर-उधर रास्तों में गाड़ियों में या किसी भी जगह फंसे रहते हैं तो ऐसे समय पर मैं अपनी स्कूटी पर ढेर सारी चाय लेकर निकलता हूँ और लोगों को बुला बुला कर चाय पिलाता हूँ । ऐसा मैं काफी समय से कर रहा हूँ । ऐसा करने से मुझे अपार प्रसन्नता होती है।
बता दे की मल्होत्रा का चाय का अपना व्यापार भी है । मुंबई में इस समय तेज बारिश हो रही है । जिसके कारण लोग भीषण ट्रैफिक जाम में फंस रहते हैं । ऐसे में उन्हें चाय की नितांत आवश्यकता महसूस होती और उन्हें चाय पिला कर मल्होत्रा को दिली सुकून मिलता है।